राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो यानि एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 में देश में 45,026 महिलाओं ने खुदकुशी की। इनमें आधी से ज्यादा गृहिणियां थीं।
वहीं एनसीआरबी ने दुष्कर्म को लेकर अपनी रिपोर्ट में कहा कि, देश के 19 शहरों में से कोलकाता में दुष्कर्म के मामले सबसे कम दर्ज हुए हैं। एनसीआरबी की एक नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 में देश भर में कुल 1,64,033 लोगों ने आत्महत्या की है, जिनमें से 1,18,979 पुरुष थे। वहीं आत्महत्या करने वाली महिलाओं में सबसे ज्यादा 23,178 गृहिणियां थीं।
2021 में कुल 5,693 विद्यार्थियों और 4,246 दैनिक वेतनभोगियों ने खुदकुशी की है। जबकि, आत्महत्या करने वालों में 66.9 फीसदी यानि 1,64,033 में से 1,09,749 की शादी हो चुकी है. जबकि 24.0 फीसदी यानि 39,421 अभी अविवाहित थे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में कोलकाता में दुष्कर्म के मामले 11 थे, वहीं दिल्ली में दुष्कर्म के मामले देश में सबसे ज्यादा 1,226, जयपुर में 502, मुंबई में 364, कोलकाता और तमिलनाडु के कोयंबटूर में दुष्कर्म के 12 मामले सामने आए हैं। जबकि पटना में ऐसे मामलों की संख्या 30 रही।