बागेश्वर: जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर स्वीप टीम सोमवार को रुनीखेत पहुंची। यहां सेना की तैयाी में जुटे युवाओं को शत-प्रतिशत मतदान के संकल्प लिया। इस वक्त 80 युवा सेना में जाने के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं। इसमें से अधिकतर युवा पहली बार मतदान में भाग लेंगे। युवाओं प्रशिक्षण दे रहे नारायण सिंह उन्युड़ी और चंदन परिहार ने भी युवाओं को जागरूक किया। इस मौके पर सहायक नोडल अधिकारी डॉ. हरीश दफौटी, विजय गोस्वामी, मोहन धामी,ललित जोशी आदि मौजूद रहे। इधर स्वीप की दूसरी टीम ने न्यून मतदान वाले बूथ मजबे के लिए रवाना हुई। टीम में जागरूकता से संबंधित सामग्री पोस्टर, चाबी के छल्ले, पेन, मास्क आदि सामग्री लोगों को दी।