Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 15 Oct 2024 1:30 pm IST


जनता की समस्याओं का शीघ्र करें निस्तारण : मुख्यमंत्री


ऊधम सिंह नगर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार सुबह लोहियाहेड स्थित कैंप कार्यालय में जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने डीएम समेत सभी अधिकारियाें को लोगों की समस्याओं के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में नगला तराई, चकरपुर, पचौरिया, मेलाघाट, टेलीफाल, नारायण नगर आदि गांवाें के लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। लोगों ने मुख्यमंत्री धामी को सड़क, बिजली और आपदा से हुए नुकसान की अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान विमला मंडेला, नलू गुप्ता, रमेश चंद्र जोशी, मनोज वाधवा, जगदीश प्रसाद गोयल, दिनेश अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, सतीश गोयल आदि मौजूद थे।
14 केटीएम 05 पी- लोहियाहेड कैंप कार्यालय में बुजुर्ग महिला की समस्या सुनते सीएम पुष्कर धामी।