डॉग के व्यवहार, व्यक्तित्व, शालीनता, और सबसे महत्वपूर्ण बात अपने परिवार के सदस्यों को बिना शर्त प्यार, निष्ठा और साहचर्य प्रदान करना ही उनको मनुष्य का सबसे अच्छा दोस्त बना देता है ।
इस चीज को रोजमर्रा के तौर पर देखा जाएं तो जब आप दिन भर के काम से दरवाजे पर आते हैं तो आपका सबसे अच्छा दोस्त यानी आपका डॉग आपको जज नहीं करता।
इसके साथ ही वह इस चीज की भी परवाह नहीं करता है कि आपने कैसे कपड़े पहने हैं या आपको उसको टाईम नहीं दे रहे है । उसको कोई फर्क नहीं पड़ता की स्थिति कैसी है वो बस आपको प्यार करता है , और आपके साथ खुश रहेता है । एक डॉग का मालिक होने के नाते आपको ये पता होना चाहिए की आपका सबसे अच्छा दोस्त बिना शर्त, बिना किसी खर्च लिहाज़ा बिना किसी मांग के प्यार करता है ।
वो रोज आपका उसी उत्साह के साथ अभिवादन करता है, आपके बाहर जाने से लेके घर लौट कर आने तक वो वस आपका इंतज़ार करता है । हालांकि मस्ती भी करता है लेकिन मन ही मन आपको याद भी करता है । वहीं गौर करने वाली बात ये ही कि वह किसी को जताता नहीं कि उसे आपकी याद आ रही है ।
क्या ये सब चीजे कोई इन्सान आपके लिए कर सकता है ? कतई नहीं । जी हां ये सारी चीजे सिर्फ और सिर्फ आपका डॉग ही आपके लिए कर सकता है और इन्हीं कारणों से डॉग्स को मनुष्य का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाता है ।