Read in App


• Mon, 25 Dec 2023 12:00 pm IST


मास्टर का, मास्टर के लिए, मास्टर की ओर से सृजित गीत- मास्टर सॉन्ग


आज तोताराम ने आते ही बिना हमारी किसी फरमाइश और इरशाद के ही उद्घोषणा की- मास्टर सॉन्ग ।

दो सेकंड बाद भी जब वह शुरू नहीं हुआ तो हमने कहा- मतलब ?

बोला- मतलब क्या ? मास्टर का, मास्टर के लिए, मास्टर द्वारा सृजित गीत ।

हमने कहा- आज तक कोई गीत मास्टर के लिए नहीं हुआ । सब या तो प्रार्थना, भजन और कीर्तन की आड़ में अपने पाप छुपाने के लिए किया गया हल्ला होता है या फिर राजनीति में घुसने का शॉर्ट कट। देखा नहीं, किस तरह आजकल बाबाओं को राजनीति में घुसाया जा रहा है ? लोग धर्म और संतई की आड़ में किए गए नाटकों से रामराज्य की आशा लगा लेते हैं लेकिन मिलता क्या है ? ठुल्लू । वैसे हमने तो ‘पनोती’ और ‘कटुआ’ की तरह यह एक नया संस्कारी शब्द भी सुना ही है । इसका वास्तविक अर्थ हमें नहीं मालूम । अगर किसी की भावना आहत हुई तो कह देंगे कि हमने तो यह शब्द कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में सुना था । उसीसे पूछो ।

लोग समझते हैं इन बाबाओं के आगे-पीछे कौन है जिसके लिए कुछ उल्टा-सीधा करेंगे लेकिन लोग भूल जाते हैं कि परिवार वाले की संवेदना का क्षेत्र तो फिर भी विस्तृत होता है । इनका क्या ? न आगे नाथ, न पीछे पगहा । कुछ भी कर गुजरते हैं । और जब इनका दिमाग खराब होता है तो कोई आसाराम बन जाता है तो कोई राम-रहीम ।

बोला- होता क्यों नहीं । मास्टरों के लिए बहुत कुछ होता है । एक मास्टर के नाम से अध्यापक दिवस मनाते हैं कि नहीं ?

हमने कहा- एक दिवस या मूर्ति लगा देने से क्या होता है ? एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बना देने से क्या संस्कारी पार्टी के दबंगों ने मध्य प्रदेश में किसी आदिवासी के सिर पर पेशाब करना बंद कर दिया ? क्या किसी दलित को राष्ट्रपति बना देने से सनतानियों की निगाह में सभी दलित मंदिर-प्रवेश के स्वाभाविक अधिकारी बन गए ? कहाँ बुलाया कोविन्द को राममंदिर के शिला पूजन में, कहाँ आमंत्रित की गईं मुर्मू संसद में प्रवेशोत्सव में !

एक अच्छा अध्यापक जब मास्टरी छोड़कर उपराष्ट्रपति-राष्ट्रपति बना तब अध्यापक दिवस शुरू हुआ । जिस दिन कोई राष्ट्रपति या प्रधान मंत्री का पद छोड़कर किसी प्राइवेट स्कूल में दस हजार रुपए में दस-दस घंटे खटेगा तब मानेंगे अध्यापक दिवस ।

बोला- अगर तेरा यह आजकल के हालात पर तफ़सरा पूरा हो गया हो तो अपना मास्टर सॉन्ग शुरू करूँ ?

हमारी अनुमति का इंतजार किए बिना ही तोताराम अपना मास्टर सॉन्ग शुरू कर दिया जिसके बोल थे-

रमेश जोशी —रमेश जोशी

इसके बाद तमिल की विशिष्ट शैली और आवाज में जो उत्तर भारत वाले हिन्दी प्रेमियों को कभी समझ में नहीं आती और न ही वे अपने अतिरिक्त हिन्दी अहंकार में समझना चाहते, वाजगनी—वाजगनी जैसा कुछ उच्चरित किया ।

इसके बाद फिर वही

रमेश जोशी–रमेश जोशी –।

हमने कहा- यह तो तूने भगवती और श्याम बाबा का जागरण करने वालों की तरह फिल्मी धुनों पर भजन गाने जैसा काम कर दिया ।

बोल- कैसे ?

हमने कहा- हमें लगता है कि इसी तर्ज पर तमिलनाडु के डॉ. पुष्पवनम कुप्पू स्वामी का 2020 में लिखा ‘नरेंद्र मोडी –नरेंद्र मोडी’ गीत हमने सुना है । और फिर हम पर गीत लिखकर तुझे क्या मिलेगा ?

बोला- अब भक्तों को और धुनें कहाँ मिलेंगी । सब हनुमान चालीसा की तर्ज पर किसी भी विघ्नकारी नेता से लाभ या अभयदान पाने के लिए उसके नाम फिट कर देते हैं । और जहां तुझ पर गीत लिखने की बात है तो मोदी जी पर तो इतने गीत लिखे जा चुके हैं कि लोगों ने उनका नोटिस लेना ही बंद कर दिया है । मेरा तो मास्टर सॉन्ग, मास्टर स्ट्रोक, मास्टर की, मास्टर माइंड सभी कुछ तू ही है । मोदी जी के चारों तरफ तो भक्तों की इतनी भीड़ लगी है कि सबकी आवाजें , भजन, पूजा-अर्चना, हिन्दुत्व की आड़ में उत्तेजक धार्मिक वक्तव्य आदि तक पूरे-पूरे मोदी जी तक पहुँच ही नहीं पाते । जैसे कि मधुमक्खी के छत्ते पर रेंगती हुई सभी मधुमक्खियों को शहद का स्वाद नहीं मिलता । मेरा तो ‘मोदी जी’ तू ही है । तुझी से चाय के साथ नमकीन या तिल का लड्डू मिल सकते हैं ।

हमने कहा- लेकिन तूने मोदी जी वाले इस गाने को ही क्यों चुना हम पर पैरोडी बनाने के लिए ?

बोल- यह आसान है । रमेश जोशी और नरेंद्र मोदी दोनों में वजन समान है इसलिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ती ।

हमने कहा- कैसी बात करता है ? कहाँ हमारा वजन और कहाँ मोदी जी का वजन ! वे तो एक अकेले ही सब पर भारी पड़ते हैं । वर्तमान नेता ही नहीं बल्कि भूतकाल के गांधी, नेहरू, भगत सिंह, सुभाष, विवेकानंद सभी पर भारी पड़ते हैं ।उनकी तुलना में यदि आते भी है तो राम-कृष्ण के अलावा और कोई नहीं । उनका छप्पन इंच का सीना तो खैर जगजाहिर है, उनका वजन भी 80-90 किलो से क्या कम होगा ? उनका एक नारा, उनका एक गरबा एक ही दिन में लाखों करोड़ों लोग दोहराने लगते हैं ।

बोला- कर दिया ना सारे छंद-अलंकार शास्त्र का एक ही झटके में सत्यानाश । मैं तेरे और मोदी जी के शारीरिक और राजनीतिक वजन की बात नहीं कर रहा हूँ । मैं तो छंद और बहर के वजन की बात कर रहा हूँ ।

सौजन्य से : नवभारत टाइम्स