Read in App


• Mon, 22 Mar 2021 1:08 pm IST


राधे और सूर्यवंशी से लौटेंगे सिनेमा के पुराने दिन!


कोरोना के बाद करीब एक साल तक नई फिल्मों की रिलीज का इंतजार कर रहे सिनेमाघरों में बीते हफ्ते रिलीज हुई फिल्म रूही से दर्शकों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। पहले हफ्ते में करीब 18 करोड़ का कलैक्शन करने वाली राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और वरुण शर्मा की फिल्म रूही से दर्शकों की सिनेमाघरों पर वापसी तो हो गई। लेकिन अब फिल्म से लेकर सिनेमा इंडस्ट्रीवालों तक को सिनेमाघरों के बाहर टिकटों के लिए लगने वाली लाइन का इंतजार है। जैसा कि वे इस साल की शुरुआत में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय की फिल्म मास्टर को देखने के लिए वहां के सिनेमाघरों के बाहर देख चुके हैं। कम बजट की बॉलिवुड फिल्में तो काफी अनाउंस हो चुकी थीं, लेकिन अब इंडस्ट्रीवालों को इंतजार था बड़े बजट की फिल्मों का। वहीं बढ़ते कोरोना केस देखकर उन्हें भी डर था कि कहीं एक बार फिर मेगा बजट फिल्मों की रिलीज पोस्टपोन ना हो जाए। लेकिन हाल ही में सलमान खान की राधे, अक्षय कुमार की सूर्यवंशी और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2 रिलीज डेट घोषित होने के बाद इंडस्ट्रीवालों की बांछें खिल गई हैं।

खुल जाएंगे बंद सिनेमा
कोरोना के चलते देशभर के तमाम सिनेमा लंबे अरसे से बंद हैं। हालांकि रूही की रिलीज के साथ करीब आधे सिनेमाघर खुल गए हैं, लेकिन सारे सिनेमाघर खुलने के लिए उन्हें किसी बड़ी रिलीज का इंतजार है। फिल्म इंडस्ट्री के जानकार कहते हैं कि रूही और मुंबई सागा जैसी फिल्मों के लिए सारे सिनेमावालों ने अपने सिनेमा नहीं खोले हैं। उन्हें इंतजार है किसी बड़ी रिलीज का। ऐसे में, दो हफ्ते के अंतराल पर तीन बड़ी फिल्मों राधे, सूर्यवंशी और सत्यमेव जयते 2 की रिलीज फिल्म इंडस्ट्री के लिए संजीवनी का काम करेगी। इन फिल्मों के बहाने तमाम सिनेमावाले जो अभी तक सिनेमा खोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए हैं, वे भी अपने सिनेमाघर खोल लेंगे, क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि इन फिल्मों को देखने दर्शकों की भारी भीड़ सिनेमा आएगी।