Read in App


• Tue, 9 Feb 2021 2:05 pm IST


सोने का भाव : सोने में लौटी तेजी, वायदा में भाव 48000 रुपये के पार


सोने और चांदी में मंगलवार को तेजी दिखी. अमेरिका में राहत पैकेज की उम्मीद बढ़ी है. इसके अलावा डॉलर में कमजोरी है. इन वजहों से सोने को सपोर्ट मिला है. अमेरिका में राहत पैकेज आने से मुद्रास्फीति की दर बढ़ेगा. सोना में निवेश महंगाई के असर से बचाने में मदद करता है.

मंगलवार को कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स 181 रुपये यानी 0.38 फीसदी बढ़कर 48,020 रुपये प्रति 10 ग्राम था. सिल्वर फ्यूचर्स भी 104 रुपये यानी 0.15 फीसदी की मजबूती के साथ 70,125 रुपये प्रति किलोग्राम था.