Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Sep 2023 3:47 pm IST

बिज़नेस

शेयर बाजार में बिकवाली का दौर जारी, सेंसेक्स 300 अंक गिरा, निफ्टी 19,800 से नीचे


शेयर बाजार में गुरुवार को बिकवाली का दौर देखा गया। इसके चलते जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स खुलने के साथी ही करीब 300 अंक गिर गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 100 अंकों की गिरावट के साथ खुला। इस बीच जहां बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में थोड़ी तेजी देखी गई, तो वहीं आईटी सेक्टर के शेयर्स में बड़ी गिरावट नजर आई। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिका में फेड की तरफ से भले ही ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई, लेकिन साफ तौर पर इसमें जल्द कमी न करने का भी संदेश दिया गया है, जिससे वैश्वि