Read in App


• Mon, 9 Oct 2023 4:31 pm IST

बिज़नेस

ईडी ने पीएमएलए के तहत 55.17 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की, ये है पूरा मामला


ईडी ने छह अक्तूबर को पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत आरए डिस्ट्रीब्यूटर्स और अन्य (अफरोज फट्टा मामले) के मामले में पंकज कपूर, विजेन गिरीशचंद्र झावेरी और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर रखी गई 55.17  करोड़ रुपये (लगभग) की दस अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। ईडी ने कहा है कि इस मामले में कुल 115 करोड़ रुपये के संपत्ति की कुर्की की गई है।