सोना-चांदी में हर उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मंगलवार को करोबार के दूसरे दिन सोना चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. 25 जून को सोना लगभग 110 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटा है, जबकि चांदी के भाव में करीब 300 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. आइए जानते हैं देश में सोना चांदी का क्या भाव चल रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 25 जून को 5 अगस्त की फ्यूचर डिलीवरी वाला गोल्ड 71674 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर ट्रेड कर रहा है. इससे पहले सोमवार को करोबार के आखिरी सत्र में 71791 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.
मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 7,2370 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बेचा जा रहा है, जबकि आर्थिक नगरी मुंबई, कोलकाता, पुणे और केरल में 25 जून को शुद्ध सोने की कीमत 7,2220 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा वडोदरा और गुजरात में आज 24 कैरेट गोल्ड का रेट 7,2270 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चेन्नई में 7,3110 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बेचा जा रहा है.