Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 23 May 2022 6:11 pm IST

बिज़नेस

स्पाइसजेट की उड़ानों में जल्द शुरू होगी ब्रॉडबैंड सेवा


स्पाइसजेट एयरलाइन के विमानों में जल्द ही ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाओं का लाभ मिल सकता है। कंपनी के चेयरमैन और सीएमडी अजय सिंह ने सोमवार को कहा कि एयरलाइन अपने विमानों में जल्द ही यह शुरू करने वाली है। अगले कुछ महीनों में कंपनी के बेड़े में शामिल बोइंग-737 मैक्स विमान में यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। स्पाइसजेट की वेबसाइट के अनुसार एयरलाइन के पास 91 विमानों का बेड़ा है, जिसमें 13 मैक्स विमान हैं और 46 बोइंग-737 विमान के पुराने संस्करण हैं। एयरलाइन कंपनी की 17वीं सालगिरह पर सीएमडी ने कर्मचारियों को भेजे ईमेल में कहा कि स्पाइसजेट मासिक आधार पर ज्यादा यात्रियों के साथ उड़ान भर रही है और आने वाले महीनों में इसमें बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।