Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 4 Jul 2023 11:03 am IST

बिज़नेस

टेस्ला के बनाया ग्लोबल डिलीवरी का रिकॉर्ड, दूसरी तिमाही में वॉल स्ट्रीट के अनुमान से बेहतर रहे आंक


एलन मस्क के नेतृत्व वाली इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला ने 2023 की दूसरी तिमाही में वॉल स्ट्रीट डिलीवरी के अनुमानों को पार कर लिया है। माना जा रहा है कि कंपनी ने यह उपलब्धि विभिन्न मूल्य कटौती और बाइडन प्रशासन की ओर से संघीय इलेक्ट्रिक वाहन कर क्रेडिट के कार्यान्वयन के कारण हासिल की है। 

टेस्ला ने दूसरी तिमाही में 4,79,000 गाड़ियों का रिकॉर्ड वैश्विक उत्पादन किया और 4,66,140 गाडियों की रिकॉर्ड डिलीवरी की। यह पहली तिमाही में वितरित 4,22,875 इलेक्ट्रिक वाहनों से 10% की वृद्धि और सालाना आधार पर प्रभावशाली 83% की वृद्धि को दर्शाता है। वितरण संख्या को वास्तविक बिक्री का प्रभावशाली संकेत माना जाता है, हालांकि टेस्ला सार्वजनिक रूप से अपनी बिक्री के आंकड़े जारी नहीं करता है। टेस्ला की डिलीवरी में अधिकांश मॉडल 3 और मॉडल Y वाहन शामिल थे, जिसमें 4,60,211 गाड़ियां थीं, इनकी तुलना में अधिक कीमत वाले मॉडल S और मॉडल X की संख्या 19,489 गाडियों के साथ केवल 5% ही थे।