Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 4 Oct 2022 4:11 pm IST

बिज़नेस

इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए रिलायंस ने इस कंपनी से किया ज्वाइंट वेंचर, जानें डिटेल्स


एकीकृत विनिर्माण समाधान कंपनी सनमीना कॉर्पोरेशन और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर्स लिमिटेड (आरएसबीवीएल) ने मंगलवार को अपने ज्वाइंट वेंचर ट्रांजेक्शन को पूरा करने की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस ज्वाइंटर वेंचर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इंडिया के दृष्टिकोण के तहत भारत में विश्वस्तरीय इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण केंद्र की स्थापना की जाएगी।

दोनों कंपनियों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ज्वाइंट वेंचर के बाद सभी निर्माण कार्य सनमीना के 100 एकड़ के परिसर में किए जाएंगे। भाविष्य में बिजनेस की जरूरतों के आधार पर नए निर्माण स्थल बनाए जाएंगे। इस जेवी के तहत डे टू डे के कारोबार का प्रबंधन चेन्नई में सनमीना की प्रबंधन टीम के पास रहेगा।वेंचर्स लिमिटेड (RSBVL) के पास इस ज्वाइंट वेंचर की 50.1 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी जबकि सैनमिना कॉरपोरेशन के पास 49.9 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। आरएसबीवीएल सैनमिना की मौजूदा भारतीय यूनिट में 1,670 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस निवेश के बाद सैनमिना की भारतीय इकाई संयुक्त उद्यम में परिवर्तित हो गई और उसमें 20 करोड़ डॉलर से अधिक पूंजी लगाई जाएगी।