Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Jul 2023 6:03 pm IST

बिज़नेस

बाजार में बड़ी बिकवाली; दिन के हाई से 923 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी फिर 19700 के नीचे


हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत के बावजूद बड़ी बिकवाली दिखी है। गुरुवार को सेंसेक्स 440.38 (0.66%) अंकों की गिरावट के साथ 66,266.82 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 118.40 (0.60%) अंक फिसलकर 19,659.90 अंकों पर बंद हुआ। बाजार में तेज बिकवाली के कारण इंट्रा डे हाई से सेंसेक्स में 923 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान सिप्ला के शेयरों में 9% की तेजी जबकि टेक महिंद्रा के शेयरों में 4% की गिरावट दर्ज की गई।