Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 8 Nov 2022 10:57 am IST

बिज़नेस

गुरुनानक जयंती के मौके पर आज शेयर बाजार बंद, अब बुधवार को होगा कारोबार


भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को गुरु नानक जयंती के मौके पर बंद रहेंगे। बाजार में सामान्य कारोबार बुधवार को शुरू होगा। इस वर्ष शेयर बाजार में 13 दिन बाजार बंद थे। बाजार की छुट्टियों से जुड़ी लिस्ट विभिन्न एक्सचेंजों की वेबसाइट्स पर उपलब्ध थी। इससे पहले सोमवार को भारतीय स्टॉक इंडेक्स सकारात्मक रुझान के साथ कारोबार करते दिखे। डॉलर के मुकाबले रुपया भी मजबूती के साथ कारोबार करता दिखा।

सेंसेक्स सोमवार को 234.79 अंकों की बढ़त के साथ 61,185.15 अंकों पर बंद हआ। इसमें 0.39 प्रतिशत की बढ़त दिखी। वहीं, निफ्टी 85.65 अंकों की बढ़त के साथ 18202.80 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी में 0.47 अंकों की बढ़त दिखी। 
सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे की मजबूती के साथ 81.92 अंकों पर बंद हुआ। इससे पिछले कारोबारी सेशन में रुपया 82.44 अंकों पर बंद हुआ। बाजार में विदेशी पूंजी की वापसी और डॉलर में तुलनात्मक रूप से गिरावट से रुपये को सहारा मिला है। एनएसडीएल के आंकड़ाें के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने नवंबर महीने में 16,878 करोड़ रूपये की इक्विटी की खरीदारी की है। इससे पहले अक्तूबर और सितंबर महीने में फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशक बाजार में डॉलर की मजबूती, रुपये की कमजोरी और मॉनिटरी पॉलिसी में सख्ती के कारण नेट सेलर रहे थे।