Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 26 Dec 2022 11:47 am IST

बिज़नेस

शुरुआती गिरावट के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 474 अंक उछला


हालांकि शुरुआती गिरावट के बाद बाजार संभलता दिख रहा है। सेंसेक्स में फिलहाल 300 अंकों की तेजी दिख रही है और वह 60,150 अंकों कपर कारोबार करता दिख रहा है। बाजार में एचडीएफसी बैंक, टाटा माटर्स और टाटा स्टील के शेयरों में तेजी दिख रही है। आज हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 90 अंकों की गिरावट के साथ 59755 के लेवल पर खुला। वहीं, निफ्टी हरे निशान में 24 अंकों की बढ़त के साथ 17830 के स्तर पर खुला। बैंक निफ्टी 48 अंकों की तेजी के साथ 41716 पर और मिडकैप 100 फ्लैट 30165 के स्तर पर खुला। बाजार में निचले स्तरों पर खरीदारी देखी गई।