Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Aug 2023 5:36 pm IST

बिज़नेस

दो दिन संभलने के बाद फिर फिसला बाजार, सेंसेक्स 388 अंक टूटा, निफ्टी 19400 के नीचे पहुंचा





घरेलू शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन बिकवाली दिखी। कमजोर वैश्विक संकेतों के बाद सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। गुरुवार को सेंसेक्स 388.40 (0.59%) अंक गिरकर 65,151.02 पर जबकि निफ्टी 99.75 (0.51%) अंक गिरकर 19,365.25 के लेवल पर बंद हुआ। बता दें कि इस हफ्ते के पहले दो कारोबारी दिन सोमवार और बुधवार को बाजार शुरुआती बिकवाली के बावजूद हरे निशान पर बंद होने में सफल रहा था। मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2023) के मौके पर बाजार बंद था।



हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार की बिकवाली के दौरान सबसे ज्यादा एफएमसीजी सेक्टर के शेयर टूटे। आईटीसी का शेयर दो प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान टाइटन का शेयर टॉप गेनर रहा। अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में चार प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। वहीं जेएसडब्ल्यू के शेयरों में चार प्रतिशत की गिरावट दिखी। गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले चार पैसे की गिरावट के साथ अपने अब तक के सर्वकालिक निचले स्तर 83.12 रुपये पर बंद हुआ।