Read in App


• Tue, 17 Oct 2023 4:46 pm IST

बिज़नेस

आयुर्वेदिक किचनवेयर बनाने वाले स्टार्टअप ने 4.33 करोड़ रुपये जुटाए, सीड फंडिंग राउंड सफलतापूर्वक पूरा


प्रामाणिक, आयुर्वेदिक व शिल्पयुक्त किचनवेयर, कुकवेयर और होम डेकोर उत्पादों को बढ़ावा देने वाले स्टार्टअप पी-टीएएल (पी-तल) ने अपने सीड फंडिंग राउंड को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। स्टार्टअप ने अपने सीड फंडिंग राउंड में 4.33 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी की सीड फंडिंग राउंड का नेतृत्व टाइटन कैपिटल ने किया। इसके अलावे इस फंडिंग में अनिकट कैपिटल, ममाअर्थ की गजल अलघ, ड्रूम और शॉप क्लूज के संदीप अग्रवाल, शिप रॉकेट के विशेष खुराना, वियर्दो और रीनी कॉस्मेटिक्स के आशुतोष वलानी और प्रियंका शाह, वीएएचडीएम इंडिया के बला सारदा, सिरोना के दीप और मोहित बजाज, पोसिस्ट के आशीष तुलस्यान, डॉ वैद्या और वी3 वेंचर्स से अर्जुन वैद्या और अन्य से हिस्सा लिया।

पी-तल का उद्देश्य प्राचीन परंपराओं को समकालीन तरीके से पुनर्जीवित करना है। कंपनी पीतल, तांबा और कांस्य जैसी पारंपरिक धातुएं, जिन्हें आयुर्वेद स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद मानता है के उपयोग को बढ़ावा देना चाहती है। कंपनी के उत्पादों को पंजाब स्थित जंडियाला गुरु के ठठेरों द्वारा हाथ से बनाया गया है। ये भारत के एकमात्र यूनेस्को-सूचीबद्ध शिल्पकार हैं। ये सांस्कृतिक विरासतों की सूची में शामिल हैं।