Read in App


• Fri, 29 Jan 2021 11:34 am IST


तेज़ शुरुआत के बाद सुस्त हुआ बाज़ार, है बजट का इंतज़ार


सप्ताह के अंतिम दिन घरेलू शेयर बाजारों ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है। बाजार की तेजी बहुत समय तक बनी नहीं रह सकी और मुनाफावसूली के चलते बाजार की बढ़त काफी हद तक साफ हो गई।  हालांकि, प्रमुक सूचकांक हरे निशान में बने रहे।  बाजार की नजरें सोमवार को पेश होने वाले बजट पर हैं। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश के सामने आर्थिक नीतियों का ब्यौरा रखने वाली हैं।