Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 22 Jul 2023 11:26 am IST

बिज़नेस

पेट्रोलियम डीलर्स ने दी हड़ताल की धमकी, प्रॉफिट मार्जिन बढ़ाने की घोषणा नहीं होने से हैं नाराज


नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के पेट्रोलियम डीलरों ने शनिवार से राष्ट्रव्यापी हड़ताल की धमकी दी है क्योंकि वे शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार से असंतुष्ट हैं। एक पाकिस्तानी अखबार की खबर के अनुसार पाकिस्तान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (पीपीडीए) के अध्यक्ष समीउल्लाह खान ने यहां संवाददाता सम्मेलन में दो प्रमुख पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री पर लाभ मार्जिन को बढ़ाकर पांच प्रतिशत करने में सरकार की असमर्थता पर निराशा जताई। 

पांच प्रतिशत मार्जिन निर्धारित होने पर 12 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ेंगे भाव
रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान में पेट्रोलियम डीलर्स के लिए मार्जिन 6 रुपये प्रति लीटर (2.4 प्रतिशत) निर्धारित है। 5 प्रतिशत मार्जिन निर्धारित होने पर यह 12 रुपये प्रति लीटर से अधिक होगा। पेट्रोल और डीजल की मौजूदा कीमत क्रमशः 253 रुपये प्रति लीटर और 253.50 रुपये प्रति लीटर है। पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों के निर्धारण के लिए 16 जुलाई से प्रभावी नवीनतम पाक्षिक दरों से संकेत मिलता है कि डीलरों को दावा किए गए 6 रुपये प्रति लीटर के बजाय 7 रुपये प्रति लीटर का मुनाफ हो रहा है।