Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 25 May 2022 6:44 pm IST

बिज़नेस

दिल्ली-एनसीआर में मकानों के दाम सबसे ज्यादा 11 फीसदी बढ़े


देश के आठ प्रमुख शहरों में मकानों की कीमत इस साल जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 11 फीसदी तक बढ़ी है। आवासीय संपत्तियों की मांग बढ़ने और निर्माण लागत में वृद्धि से दाम बढ़े हैं। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर की मकानों की कीमतें सबसे ज्यादा 11 फीसदी बढ़ी हैं।यहां एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले आवासीय संपत्तियों के दाम बढ़कर 7,363 रुपये प्रति वर्ग फुट पहुंच गए हैं। क्रेडाई, कोलियर्स और लियासे फोरस की पहली बार जारी साझा रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद, कोलकाता, पुणे, बंगलूरू और चेन्नई जैसे आठ प्रमुख शहरों में मकानों की मांग में तेजी आई है। इसके अलावा, पिछले दो साल से निर्माण सामग्रियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। इस कारण इन शहरों में मकानों के दाम सालाना आधार पर महामारी पूर्व स्तर से आगे निकल चुके हैं।