विधानसभा भर्ती घोटाले के बीच सरकार ने नए जिलों की क्या बात कर दी जनता ने तो आरोपों की बरसात कर दी। नए जिलों के पुराने जिन्न का क्या है ये मामला आज इस पर तो रिपोर्ट में बात करेगें ही साथ ही चर्चा इस पर भी कैसे युवा न्याय की गुहार लेकर ईश्वर के पास गए हैं और राज्य आंदोलनकारी विधानसभा जाकर पिछला दरवाजा तलाश रहे हैं...