बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड - 'अग्निपथ योजना’ की लपटें इस समय देश के हर कोने मे धधक रही है – धीरे-धीरे विरोध की तस्वीरें व्यापक होती जा रही है। इससे पहले की आपको बताया जाए की 'अग्निपथ' पर विरोध रथ चढाकर कैसे नौजवानों ने नई योजना के खिलाफ धावा बोल दिया है – एक नजर इस पर की योजना का शुभारंभ कैसे बन बैठा विरोध का प्रारंभ....