सीएम धामी के खनन प्रेम की गवाही देता एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खनन का खत से क्या लेना-देना है, क्यों एक खत भाजपा के लिए खतरा बन गया है और कैसे कांग्रेस इसी एक खत के बलबूते पर भाजपा को कूर्सी से निकाल-खदड़ने के ख्याल पका रही है ये सब देवभूमि इंसाइडर की इस रिपोर्ट में जानिए-