उत्तराखंड में चुनावी गेंद पर धुंवाधार बैटिंग करने के लिए अब मैदान में दिग्गजों का जमावड़ा लगने वाला है। पारी खेलने के लिए अब समय आ गया है परखे हुए खिलाड़ियों के बल्ला थामने का। समय जितना कम है उतना ही अहम क्योंकि सियासत का ये खेल अब रोमांच के उस मोड़ पर है जहां सीधी वॉर होगी पार्टियों के ‘स्टार प्रचारकों’ की ...