संकेत मिल रहे हैं की उत्तराखंड भाजपा में न केवल पार्टी के भीतर प्रदेश कार्यकारिणी में 50 फीसदी चेहरे और बदले जा सकते हैं बल्कि साथ ही मंत्रिमंडल का विस्तार भी जल्द हो सकता है। अब किस-किस स्तर पर सत्तारुढ दल बदलाव की प्लानिंग कर रही है और नई शाखाओं से लदी भाजपाई दरख्त आने वाले वक्त में किस योजना से विपक्ष को पटकनी देने का विचार बना रही – रिपोर्ट में तमाम जरुरी सवालों पर नजर...