#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 व 12 अक्टूबर को #उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है। #पीएम के दौरे से पहले प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। #कांग्रेस ने प्रधानमंत्री को निशाने बनाते हुए कहा है कि "प्रधानमंत्री प्रचारमंत्री हैं"। इतना ही नही कांग्रेस ने पीएम पर #अंकिता भंडारी मामले में चुप्पी साधने का आरोप भी लगाया है। ये रिपोर्ट देखिए और पूरा मामला समझिए.....