2022 चुनावों में उत्तराखंड कांग्रेस की बुनियाद का इस कदर हिलना दरअसल पार्टी को चेतावनी का मिलना है कि दल ‘इस’ डगमगाती डगर से अगर 2024 के सियासी समर मे जाएगा तो इससे भी बुरी पटकनी खाएगा। कांग्रेस को ये बताने के लिए उत्तराखंड के विधानसभा और चंपावत उपचुनाव काफी है कि ये बस हार की टीस का ट्रेलर था असल पिक्चर अभी बाकी है...