Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 17 Jan 2021 7:29 pm IST


कॉफी विद डीआई : देहरादून बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री मनमोहन कंडवाल से विशेष बातचीत।



कॉफी विद देवभूमि इनसाइडर में आज हमारे साथ हैं देहरादून बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री मनमोहन कंडवाल जी जो सात बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रहे है. कोरोना काल में उनके नेतृत्व में वकीलों के लिए बहुत सहरिनय काम किया मनमोहन जी बेहद ही सरल और सेवाभावी स्वाभाव के व्यक्तित्यव है जानेंगे उनके बारे में इस विशेष मुलाकात में ।