Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Sep 2023 6:45 pm IST

वीडियो

बेलगाम अफसरशाही से मंत्री परेशान ! जनता भी भुगत रही करोड़ों का नुकसान ?



#उत्तराखंड के तीन विभागों में तालमेल गड़गड़ाने से केंद्र सरकार से मिलने वाले वे 300 करोड़ रुपए अटक गए हैं जिनका उपयोग जनहित में किया जाना था। सवाल है कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है ? विभागिय मंत्री या फिर वो अफ़सरशाही जिनकी बेलगामी से मंत्री परेशान है ? रिपोर्ट देखिए और मामला समझिए  ....