हरीश रावत ने आपसी रंज में एक बार फिर सोशल मीडिया को मंच की तरह इस्तेमाल किया है। आरोपों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री में ऐसा रोष कि पूछ बैठे ‘मेरा क्या दोष’ ? देखिए हरदा का लंबा-चौढा संदेश तो इसी ओर संकेत कर रहा है की पूर्व मुख्यमंत्री अब तक हार के लिए प्रहार सह रहे हैं...रिपोर्ट में जानिए पूरा मामला...