बखेड़ों का बीड़ा उठाने में मंत्री रेखा आर्य कितनी माहिर हैं ये उनकी विवादों वाली लंबी लिस्ट में जाहिर है – एक तो आए दिन अधिकारियों के साथ इनके डाइमेंशन बिगड़ते हैं उपर से अटपटे आदेशों वाले पत्रों से सिर्फ इनके कनैक्शन निकलते हैं...अब कैसे चिट्ठी इनकी रियासत की मिट्टी ढहा रही है इस फसाद पर तो बात होगी ही साथ ही प्रदेश को रिपोर्ट में बताएंगे वो एक एक किस्सा जो बीते सालों से बना रहा है मंत्री आर्य को सूर्खियों का हिस्सा...