भाजपा की उत्तराखंड को लेकर 'दृष्टि पत्र' में बताई योजना ने तो जनता को लुभा दिया और उन्होने सत्ता फिर धामी सरकार को सौंप दी लेकिन अब समय है पन्नों पर ठोके गए ऐलानों को धरातल पर उतारने का, इसी कड़ी में उत्तराखंड में 5वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरु होने जा रहा है- ये खास भी है और चुनौतीपूर्ण भी कैसे चलिए जानते हैं।