#उत्तराखंड में होने वाले #ग्लोबल #इन्वेस्टर्स #समिट से पहले पूर्व सीएम हरीश रावत को प्रदेश की जमीनों के बिकने का डर सताने लगा है। #त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधते हुए हरदा ने कहा कि - "इससे पहले जो इन्वेस्टर समिट हुआ था. उस समिट ने हमारी जमीन छीन ली. उत्तराखंड के हर #गांव में निवेश आया और हमारी जमीने बिक गई, जहां #वंतरा जैसे #रिजॉर्ट बन गए हैं. इससे हमारी संस्कृति भी खतरे में पड़ गई....." पूरा मामला जानने के लिए ये रिपोर्ट देखिए...