Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 26 Jan 2023 1:44 pm IST


बसंत पंचमी 2023 : स्नान के लिे हरिद्वार में उमड़ी भीड़


बसंत पंचमी के स्नान को लेकर हरिद्वार में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. ज्ञान और आराधना की देवी मां सरस्वती की आराधना करने के लिए लोग गंगा स्नान कर रहे हैं. हिंदू धर्म में मान्यता है कि अगर आप इस दिन की शुरुआत गंगा स्नान से करते हैं, तो आपको ब्रह्म ज्ञान की प्राप्ति होती है. हरिद्वार से सटे राज्यों के अलावा स्थानीय लोग इस शुभ दिन की शुरुआत गंगा स्नान से करते हैं. इसके बाद मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते हैं.मां सरस्वती ज्ञान की देवी के साथ-साथ संगीत की देवी भी हैं, जिसको लेकर आज लोग संगीत का अभ्यास भी करते हैं. इससे उनके सुरों में मां सरस्वती का वास होता है ऐसी मान्यता है. बसंत पंचमी और 26 जनवरी के दिन स्नान को लेकर पुलिस द्वारा तमाम तैयारियां की जा चुकी हैं. भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन चुस्त दुरुस्त है. बसंत पंचमी के लिए पुलिस प्रशासन ने हरिद्वार के प्रसिद्ध मंदिर से लेकर तमाम घाटों पर अपनी नजर बनाए रखी है.