Read in App


• Fri, 22 Mar 2024 2:46 pm IST


डीएम ने धारचूला में किया विकास कार्यों का निरीक्षण


धारचूला (पिथौरागढ़)। डीएम रीना जोशी ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से प्रगति की जानकारी लेते हुए समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।डीएम ने काली नदी के किनारे ग्राम खोतिला की सुरक्षा के लिए तटबंध, नगर की सुरक्षा के लिए एलधारा क्षेत्र में किए जा रहे सुरक्षा निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। बता दें कि सिंचाई विभाग की ओर से 35 करोड़ की लागत से खोतिला में 750 मीटर लंबी और 8.50 फुट ऊंची आरसीसी दीवार बनाने का कार्य किया जा रहा है।कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर इंद्रजीत शर्मा ने बताया कि तटबंध का कार्य अप्रैल में पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद डीएम ने गोठी में प्रस्तावित हेलीपैड क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी रेखा यादव, एसडीएम मंजीत सिंह समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।