200 करोड़ की रंगदारी वाले केस में जैकलीन फर्नांडिस की मुसीबत बढ़ते ही जा रही है. एक्ट्रेस अभी भी ईडी के सवालों के घेरे में हैं. ईडी के सोर्स के मुताबिक जैकलीन की भूमिका की अभी जांच की जा रही है. ईडी दूसरी अभियोजन शिकायत दर्ज करेगा. पहली चार्जशीट दाखिल करने के बाद ईडी ने जैकलीन से दो बार पूछताछ की थी.नोरा फतेही के लिए अभी राहत है क्योंकि उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी नहीं किया गया है. ईडी की चार्जशीट में नोरा को बतौर प्रॉसिक्यूशन 45 के रूप में बताया है.हालांकि जैकलीन के लिए मुसीबत जारी है. ईडी की चार्जशीट में उन्हें बतौर प्रॉसिक्यूशन विटनेस नहीं बताया है.