बागेश्वर-कोरोना काल में पढ़ाई ऑनलाइन हो गई है। ऑनलाइन पढ़ाई के लिए आज स्मार्ट फोन हर किसी की जरूरत बन गया है। लेकिन अब भी कई बच्चे ऐसे हैं जो समार्टफोन के अभाव में ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। बच्चों की इसी समस्या को देखते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय जारती (कपकोट) में कार्यरत शिक्षिका दीपा जोशी ने क्षेत्र के 10 विद्यार्थियों को अपनी ओर से स्मार्ट फोन उपलब्ध कराए।