उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की बैठक आज शाम 4 बजे सीएम धामी की अध्यक्षता में होगी। बैठक में देवस्थानम बोर्ड को लेकर अहम फैसला हो सकता है। इस बैठक में बोर्ड के उपाध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज समेत बोर्ड के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे। बता दें कि देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के गठन के बाद से ही तीर्थ पुरोहित इसका विरोध कर रहे हैं और कई महीनों से धरना-प्रदर्शन कर विरोध जता रहे हैं।