रुद्रप्रयाग: प्रसिद्ध कथा व्यास एवं चारधाम विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं ने अगस्त्यमुनि ब्लॉक के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर जन समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार से कार्रवाई का भरोसा दिलाया। प्रो.आरएस भट्ट ने शिविरार्थियों से स्वच्छता अपनाने के लिए जागरुक करने को कहा। उन्होंने शिवानन्दी- सिमतोली मोटर मार्ग की खराब स्थिति पर जनता के विरोध का सामना भी किया। हालांकि उन्होंने जनता को समझाते हुए तत्काल जिलाधिकारी को सड़क की स्थिति सुधारने को कहा। आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं ने केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी जनता को दी।