टीवी एक्टर करण कुंद्रा और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश अपनी लव लाइफ को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं। ये दोनों अक्सर आउटिंग करते, डिनर-लंच डेट पर जाते या फिर साथ पार्टी सेलिब्रेट स्पॉट हो जाते हैं। करण-तेजस्वी को उनके फैंस भी बेहद पसंद करते हैं और उनकी हर पोस्ट पर जमकर प्यार लुटाते हैं।
इन दिनों इनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कपल लिप लॉक करता दिखाई दे रहा है। दरअसल, तेजस्वी और करण अपनी दोस्त जस्सिका की बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे। यहां दोनों ने खूब मस्ती की और रोमांटिक डांस भी किया।
अब उनका एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों ‘आशिकी 2’ के सॉन्ग ‘तुम ही हो’ पर रोमांटिक डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी डांस के बीचे में दोनों ने एक-दूसरे को लिपलॉक भी किया।