देहरादून में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिले में डेंगू के मरीज 300 पार पहुंच गए हैं। जिला मलेरिया नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी के मुताबिक जिले में सोमवार को 35 नए मरीज मिले हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से नौ मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। अन्य मरीज घरों पर उपचार ले रहे हैं। उनकी स्थिति सामान्य बनी हैं। वहीं दून एवं कोरोनेशन अस्पताल समेत अन्य निजी अस्पतालों में करीब 20 मरीज भर्ती है। उन्होंने बताया कि डेंगू के मरीज जहां मिल रहे हैं, वहां पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।