लखनऊ: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। पहला वनडे टीम इंडिया नौ रन से हार गई। अंतिम ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 30 रन चाहिए थे और संजू सैमसन क्रीज पर थे। उन्होंने आखिरी बॉल तक संघर्ष किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट लुंगी एनगिडी ने लिए। वहीं, भारत के लिए संजू सैमसन ने 86 रन की पारी खेली।
गौरतलब है कि बारिश कारण मैच देरी से शुरू हुआ था और मुकाबले
को 40-40 ओवर का कर दिया
गया था। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में चार
विकेट खोकर 249 रन बनाए थे।
डेविड मिलर 75 और हेनरिक
क्लासेन 74 रन बनाकर नाबाद
रहे थे। जवाब में भारतीय टीम 40 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 240 रन ही बना सकी। भारत के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट शार्दूल ठाकुर ने लिए। रवि बिश्नोई और
कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।