कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त से दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, लेकिन अभी भी वह होश में नहीं आए हैं। जिसके वजह से डॉक्टर्स की चिंता बढ़ने लगती है।
मिली जानकारी के अनुसार ब्रेन को छोड़कर राजू के सभी अंग ठीक से काम कर रहे हैं। लेकिन वही इंफेक्शन की वजह से राजू को कई बार बुखार आ चुका है।
बताया जा रहा कि, पिछले दिनों डॉक्टर्स ने राजू के वेंटिलेटर के पाइप को भी बदला था, जिससे उन्हें इन्फेक्श न हो। यही नहीं राजू को नली के द्वारा खान दिया जा रहा है।
फिलहाल आपको बता दें कि 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश होकर गिर गए। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। तब लेकर अभी तक इलाज जारी है।