उत्तराखंड के पंतनगर से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। पंतनगर में आयोजित पंतनगर काव्य महोत्सव के दौरान कविता पाठ करते हुए कवि को हार्ट अटैक आ गया और वह जमीन पर गिर पड़े। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर नरेंद्र नाथ मिश्रा द्वारा शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया की पंतनगर में कविता पाठ करते हुए कवि को आया हार्ट अटैक। वहीं गिरे। बहुत बड़ी समस्या और चिंता बनी है यह ट्रेंड। कब हम सब इसपर बात करेंगे।