Read in App


• Tue, 12 Jan 2021 1:08 pm IST


बैंडमिंटन की स्टार महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल को कोरोना


 देहरादून (एजेंसी)। भारतीय बैडमिंटन टीम की स्टार महिला प्लेयर साइना नेहवाल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। थाईलैंड ओपन 2021  के लिए पहुंचीं साइना नेहवाल टूर्नामेंट से पहले कोरोना संक्रमित हो गई हैं। साइना को टूर्नामेंट से पहले हुए तीसरे दौर के कोविड 19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद उनसे टूर्नामेंट से हटने के लिए भी कहा गया है। जानकारी के अनुसार, साइना नेहवाल को कल तीसरे कोविड 19 टेस्ट में पॉजिटव पाया गया है। इसके बाद उनको टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के लिए कहा गया। एक अन्य भारतीय खिलाड़ी को भी कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। साइना के अलावा भारतीय बैडमिंटन एचएस प्रणय को भी कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। थाईलैंड ओपन में प्रतिस्पर्धा कर रहे दोनों खिलाड़ियों को आगे के टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाया गया है।