Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 30 Sep 2024 12:40 pm IST


केदारनाथ यात्रा पड़ाव पर लोगों ने पकड़ी शराब, 25 बोतलें की बरामद, तस्कर गिरफ्तार


रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पड़ाव के महत्वपूर्ण पड़ावों में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फैल रहा है. शराब तस्करी में नेपाली मूल के लोग ज्यादातर शामिल पाए जा रहे हैं. जबकि यात्रा पड़ावों पर मांस भी बेचा जा रहा है. जिस कारण विश्व आखाड़ा परिषद के धर्म-संस्कृति विभाग, भैरव सेना के साथ स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है. रविवार को केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव सीतापुर में नेपाली मूल के लोग बैगों में भरकर शराब की बोतलें लेकर जा रहे थे. इस दौरान विश्व आखाड़ा परिषद के धर्म, संस्कृति विभाग एवं भैरव सेना के साथ स्थानीय लोगों को नेपाली मूल के लोगों को देखकर कुछ संशय हुआ. उन्होंने जब उनसे पूछताछ की तो वे गोलमोल जवाब देने लगे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने बैगों की तलाशी ली तो शराब की 25 बोतलें बरामद की गई.