Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 27 Mar 2022 7:00 am IST


देहरादून : शहर में लगे फायर हाइड्रेंट गायब, कैसे बुझेगी आग


 देहरादून। राजधानी में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों के चलते शहर में लगे फायर हाइड्रेंट (दमकलों में पानी भरने के लिए) गायब हो गए हैं। फायर ब्रिगेड को पता नहीं चल पा रहा है कि किन-किन जगहों पर हाइड्रेंट लगाए हुए थे। अब जब फायर सीजन सिर पर है तो फायर ब्रिगेड ने वाटर वर्क्स विभाग को पत्र लिखकर स्टाफ मुहैय्या करवाने के लिए कहा गया है, ताकि पता लगाया सके कि हाइड्रेंटों की स्थिति क्या है। फायरसीजन में हाइड्रेंट काफी अहम होते हैं। फायर ब्रिगेड के पास रिकार्ड रहता है कि किन-किन जगहों पर हाइड्रेंट लगाए गए हैं, ताकि यदि किसी जगह बड़ी आग की घटना होती है तो दमकलों में पानी भरने के लिए मुख्य कार्यालय जाने की बजाए हाइड्रेंट से ही पानी भरा जा सके। लेकिन विंडबना यह है कि विभागीय अधिकारी ही इस बात से अनभिज्ञ हैं कि हाइड्रेंट कहां-कहां लगाए गए हैं। आनन-फानन में अब हाइड्रेंटों की तलाश हो रही है।