Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Dec 2022 5:09 pm IST


छात्र-छात्राओं को आपदा मद से कोचिंग कराएंगे सीडीओ


पिथौरागढ़ :  नवनियुक्त सीडीओ आईएएस वरुण चौधरी ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को आपदा मद से कोचिंग कराएंगे। प्रथम चरण में 50 छात्र-छात्राओं को कोचिंग कराई जाएगी। इसके लिए छात्र-छात्राओं को सामान्य परीक्षा पास करनी होगी। उन्हें किसी प्रकार की फीस भी नहीं देनी पड़ेगी।सीडीओ का कहना है कि सीमांत जिले में कई गरीब परिवार के युवा और युवतियां कोचिंग नहीं ले पाते हैं। ऐसे छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसलिए उन्हें आपदा मद से कोचिंग कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण 50 छात्र-छात्राओं को कोचिंग कराई जाएगी। इसके लिए अच्छे शिक्षकों का चयन किया जाएगा। इसके अलावा पूर्व में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल प्रतिभागियों के माध्यम से भी कोचिंग दिलाई जाएगी। कोचिंग में हिस्सा लेने के लिए छात्र-छात्राओं को गणित, रिजनिंग, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान की परीक्षा पास करनी होगी।