Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 30 Dec 2021 6:17 pm IST


ऐसे कैसे हारेगा कोरोना वायरस, दिसंबर में रफ्तार पकड़ रहा संक्रमण


उधर मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर के दूसरे और तीसरे हफ्ते के बीच कोरोना के मरीजों की संख्या में करीब 28 प्रतिशत की वृद्वि हुई। वहीं तीसरे से चौथे हफ्ते के बीच 47 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि ने स्वास्थ विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं।

पॉजिटिव आए मरीजों व उनके संपर्क में आए लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर रख रही है। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन करने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग की जा रही है ताकि कोरोना पर अंकुश लगाया जा सके।